मंगलवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके एकादश लाभ भाव में गोचर कर गए हैं आज अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे मित्रों के साथ घूमने फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्य में समय ज्यादा व्यतीत होगा घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बनेगी व्यर्थ के कार्यों में खर्चों की अधिकता रहेगी किसी मित्र की भी धन द्वारा सहायता करनी पड़ सकती हैं बच्चों की बात को लेकर चिंता रहेगी उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए भी कुछ समय निकालना आवश्यक है कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के ऊपर आप का दबदबा रहेगा और आपके सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे परंतु मंद गति से नौकरी पेशा व्यक्तियों के काम से भी उनके बॉस व अधिकारी संतुष्ट रहेंगे आज का दिन आपके लिए अपने काम पर फोकस बनाने का है आज आप रिश्तों में किसी तनाव का अहसास कर सकते है पुरानी बातें आपको पीड़ा दे सकती हैं आज कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है शुगर के मरीजों को विशेष सावधानी रखनी होगी स्टुडेंट प्लेयर को आगे बढ़ने के लिए अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमानजी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके दशम् कर्म भाव में स्थित है आपका पूरा ध्यान आर्थिक गतिविधियों को मजबूत बनाने में रहेगा घर में सुधार संबंधी योजनाएं भी बनेंगी वास्तु के नियमों का भी पालन करें तो उचित रिजल्ट मिलेंगे आध्यात्मिक क्रियाओं में रुचि बढ़ेगी किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति को पैसा उधार देते समय सावधान रहें क्योंकि वापसी की संभावना मुश्किल है किसी पारिवारिक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी घर के वरिष्ठ व्यक्तियों से भी संबंध मधुर बनाकर रखना आवश्यक है कार्यक्षेत्र में ध्यान नहीं दे पाएंगे अधिकतर काम घर में रहकर ही करें तो अच्छा रहेगा नौकरी पेशा व्यक्ति अपने स्थानांतरण के लिए जल्दबाजी ना करें अभी शांति से बैठे रखना ही आवश्यक है आज आप अपने अधिकारियों या मैनेजर की नाराजगी के शिकार हो सकते हैं अच्छे समय का इंतज़ार करें रिश्तों में गहराई के लिए पारदर्शिता की आवश्यकता है अपनी भावनाओं को खुल कर व्यक्त करें पीठ दर्द और जोड़ों के दर्द से पीड़ित हैं तो आज यह ज्यादा परेशान कर सकते हैं सामान्य वर्ग के लोगों अपनी मेहनत का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान जी को पूआ का भोग लगाएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके नवम धर्म भाव में स्थित है प्रतिदिन की दिनचर्या से उबकर आज अपना समय आराम और कलात्मक संबंधी कार्यों में व्यतीत करेंगे अपनी दबी हुई प्रतिभाओं का इस्तेमाल करके आप अपने अंदर दोबारा एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे कभी-कभी आपके मन में कुछ नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं तथा चचेरे भाइयों से भी संबंध मधुर बनाकर रखने की आवश्यकता है किसी तरह की अनबन होने की आशंका लग रही है बड़े भाई या वरिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान अवश्य करे पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी पार्टनर की योजनाएं व कार्य क्षमता बिजनेस को एक नई गति प्रदान करेगी आज आप मार्केटिंग संबंधी कार्यो में अधिक ध्यान लगाएं नौकरी में ऑफिस के वातावरण में कुछ परिवर्तन आ सकता है आपके लिए अपने टारगेट हासिल करने के लिए कुछ अतिरिक्त मेहनत करना पड़ सकती है पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा जीवन साथी की धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों में रुचि घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगी स्वभाव में तनाव व चिड़चिड़ापन रह सकता है मेडिटेशन व योगा पर अधिक ध्यान दें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सिंदुरी होगा आज आप हनुमान जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके अष्टम भाव में स्थित है दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लें आपकी आय के साधनों में सुधार आएगा तथा आर्थिक गतिविधियां सुदृढ़ बनेगी किसी भी योजना को बनाने से पहले जल्दबाजी ना करके उस पर पूरी तरह विचार विमर्श अवश्य करें भावुकता में निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा व्यर्थ के खर्चों की भी अधिकता रहेगी कभी कभी आपका अधिकार पूर्ण व्यवहार दूसरों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है इसलिए अपने व्यवहार में कुछ लचीलापन बनाकर रखना अति आवश्यक है आप किसी नए काम को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आज उचित समय है यह काम आपको धीरे धीरे ऊंचाइयों पर भी लेकर जाएगा किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति की मदद भी आपके लिए सहायक रहेगी अपने बॉस से तरक्की की बात करने का यह अच्छा मौका है अपने वेतन को लेकर कोई समझौता न करें किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति में जीवनसाथी की सलाह आपके आत्मबल को बनाकर रखेगी तथा आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं डायबिटीज संबंधी जांच भी अवश्य करवाएं आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके सप्तम भाव में स्थित है सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव आपकी राशि में विराजमान होकर आपको भरपूर ऊर्जा व आत्मविश्वास प्रदान कर रहे हैं इस समय ग्रह स्थिति आपके पक्ष में पूरी तरह मेहरबान है इसका भरपूर उपयोग करें परंतु कभी कभी आपकी इगो और अति आत्मविश्वास आपको समाज से कुछ अलगाव भी दे सकता है संतान की गतिविधियों व संगति पर भी नजर रखना आवश्यक है मित्रों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें आज किसी के साथ भी पार्टनरशिप ना करें क्योंकि इससे संबंधित कार्यों में अनबन होने की आशंका अधिक लग रही है लेबर परेशान करेगी सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए उन्नति के बेहतरीन योग बने हुए हैं इसलिए अपने कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें आज करियर को लेकर कोई समझौता ना करें नए विकल्प आपके सामने हो सकतें हैं जीवन साथी के साथ कुछ तनाव रहेगा इसका असर परिवार पर भी पड़ सकता है परंतु आपका सहयोग व समझदारी स्थिति को संभाल लेगी नसों व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी अपने खान पान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमानजी का अभिषेक करें लाभकारी होगा
कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके षष्ठम् भाव में स्थित है आज आपका अधिकतर समय बाहर की गतिविधियों में व्यतीत होगा कुछ नए लोगों के साथ संपर्क भी स्थापित होंगे किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा परिजनों से मुलाकात खुशी प्रदान करेगी परंतु व्यर्थ की मित्रता से दूरी बनाकर रखें क्योंकि इसमें नुकसान के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा कभी कभी आपका शंकालु स्वभाव आपके घर परिवार के लिए चिंता का कारण बन जाता है संतान के ऊपर अधिक रोक टोक ना करके उन्हें भी कुछ स्वतंत्रता मिलना आवश्यक है पारिवारिक व्यवसाय में उन्नति होगी किसी प्रकार की भी यात्रा को स्थगित ही रखें क्योंकि आज इससे नुकसान ही होने की आशंका है अपनी गतिविधियों को दूसरों के समक्ष बयान ना करें अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है कैरियर में जल्द ही परिस्थिति में बदलाव आएगा कुछ पुरानी चीजें छूट सकती हैं अत्यधिक व्यस्तता के कारण आप परिवार में समय नहीं दे पाएंगे परंतु जीवन साथी का परिवार की व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग रहेगा एसिडिटी व गैस जैसी समस्या रह सकती है अत्यधिक गरिष्ठ व तला हुआ खाने भी से बचें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाएं लाभकारी होगा
तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके पंचम् भाव में स्थित है आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत कर रहे हैं और इसमें आप सफल भी होंगे आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी आपका पूरा ध्यान लगा हुआ है सगे संबंधियों का भी आपकी इन योजनाओं में भरपूर सहयोग मिलेगा किसी धार्मिक संस्थान में जाने का अवसर भी मिलेगा युवा वर्ग जल्दी धनी होने की चाह में किसी भी गलत रास्ते का प्रयोग ना करें अपनी अत्यधिक उम्मीदों पर कुछ ठहराव लाएं तथा धैर्य बनाकर अपने कार्यों को संपन्न करते चलें घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बड़ा इश्यू बन सकता है वर्तमान व्यवसाय से संबंधित कुछ नया करने की कोई योजना बन रही है तो उस पर एक बार फिर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है अनिर्णय की स्थिति में स्वजनों की राय अवश्य लें नौकरी पेशा व्यक्तियों को कार्य से संबंधित कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है यदि नौकरी की तलाश में हैं तो आज का दिन फलदायी रहेगा जीवनसाथी का सहयोग आपके कई कार्यों में सहायक रहेगा तथा घर का वातावरण भी अनुशासित और मर्यादित बना रहेगा सेहत के मामले में दिन सामान्य रहेगा किसी पुरानी चोट में राहत मिल सकती है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सिंदूरी होगा आज आप हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में स्थित है आज आप किसी भी कार्य को अपनी नीति द्वारा संपन्न करने में सक्षम रहेंगे आर्थिक स्थिति और भी बेहतर बनेगी राजनीतिक व्यक्तियों के साथ संबंध आपके लिए नई उपलब्धिया प्रदान करेंगे इन संबंधों का भरपूर फायदा उठाना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है बीती हुई पुरानी बातों से संबंधित कोई मुद्दा दोबारा उठ सकता है जिसकी वजह से तनाव के अतिरिक्त और कुछ हासिल नहीं होने वाला अपने गुस्से व उत्तेजना पर काबू रख कर सहज तरीके से काम करें गवर्नमेंट से संबंधित व्यवसाय में गति आएगी थोड़ा बहुत अगर उतार चढ़ाव आता है तो व्यथित ना होकर अपनी कार्य संबंधी कमिंयों में सुधार लाएं घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आपकी कई समस्याओं का हल निकालने मे सहायता करेगा यदि कोई नया काम करना चाहते हैं तो आज उसके लिए अच्छा समय है विवाह और प्रेम के मामले में बहुत सारे लोगों से सलाह लेने की बजाय अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनें आज आपको पैरों में या जांघों में कोई चोट लग सकती है या मांसपेशी में खिंचाव आ सकता है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमानजी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके तृतीय भाव में स्थित है आपका आदर्शवादी तथा मर्यादापूर्ण स्वभाव समाज में आपका मान सम्मान बनाकर रखता है आपका ध्यान अध्यात्म संबंधी किसी बात को गहराई में जानने के लिए उत्सुक रहेगा और इससे आपको आत्मिक खुशी भी प्राप्त होगी संतान का नकारात्मक प्रभाव तथा गतिविधियां परेशानी का कारण बन सकते हैं इसलिए उन पर नजर रखना अति आवश्यक है ताकि समय रहते स्थितियां काबू में आ जाएं आय के साधन बने रहेंगे परंतु मंद गति से व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी साथ ही स्वजनों का सहयोग भी आपके कार्यों में सहायक रहेगा नौकरी पेशा व्यक्तियों की तरक्की के लिए ग्रह स्थितियां बहुत ही अनुकूल बनी हुई है इनका सदुपयोग करें धन लाभ के योग बन रहे हैं नौकरी के चलते स्थान परिवर्तन हो सकता है जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा स्वजनों से बहुत अधिक उम्मीदें रखना आपके लिए थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता हैं पारिवारिक जीवन में कुछ हलचल होगी इसलिए सावधान रहें किसी प्रकार की एलर्जी के इन्फेक्शन की संभावना लग रही हैं मौसमी वातावरण से अपना बचाव रखें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप हनुमान जी का पूजन करें एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वितीय धन भाव में स्थित है प्रत्येक कार्य को करने से पहले उसका योजनाबद्ध तरीके से विचार विमर्श करना आपके लिए सहायक सिद्ध होगा विदेश जाने के उत्सुक व्यक्तियों के लिए शुभ सूचना प्राप्त होगी टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े विद्यार्थियों कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकते हैं परंतु कभी कभी बहुत अधिक सोच विचार करने में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ से निकल सकती है इसलिए उन्हें क्रियान्वित करने में भी अपना ध्यान केंद्रित रखें दिमाग पर अधिक जोर देने का असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा और घर में भी किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है व्यवसाय संबंधी जो बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं उसमें प्रयासरत रहें आपको सफलता प्राप्त होगी युवा वर्ग किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्यों में सफल रहेंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने कार्यों के प्रति उचित परिणाम ना मिलने से कुछ परेशान रहेंगे आज कैरियर को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने का दिन हो सकता है काम के साथ ही अपने परिवार के लिए भी समय निकालने का दिन है आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा इसके कारण आप खुद को चोट पहुंचा सकते हैं आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप सुंदरकांड का पाठ करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में स्थित है आप प्रतिदिन की दिनचर्या से उबकर अपनी कलात्मक व खेलकूद संबंधी रूचियों में समय व्यतीत करेंगे जिससे आपको खुशी मिलेगी और एक नई ऊर्जा अपने अंदर महसूस करेंगे अधिकतर समय घर से बाहर व्यतीत होगा परंतु इस सबके साथ साथ घर की व्यवस्था पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि आपके लापरवाही बच्चों को भी अपनी पढ़ाई से भटका सकती है और अपने नजदीकी संबंधियों के साथ भी संबंध मधुर बनाकर रखने की आवश्यकता है व्यवसाय में आपके संपर्क सूत्रों व मार्केटिंग से नए अनुबंध प्राप्त होंगे तथा आर्थिक स्थिति भी अधिक बेहतर होगी साझेदारी से जुड़े काम में किसी प्रकार की अनबन उत्पन्न हो सकती है आज दूसरों की सलाह पर गौर करने की बजाय आप अपने फैसले खुद लें पति पत्नी दोनों अपने अपने कार्यों में व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे इसका असर घर के वातावरण को भी दूषित कर सकता है प्रेम संबंधों में भी ना कामयाबी रहेगी खांसी जुकाम व गला खराब जैसी समस्या रह सकती है थायराइड की भी समस्या बढ़ सकती हैं आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग आसमानी होगा हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में स्थित है भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना आपको उपलब्धियां प्रदान करेगा जिससे आपका भाग्य स्वतः ही मजबूत हो जाएगा आय के स्रोत प्रशस्त होंगे घर में मौजमस्ती व मनोरंजन भरा वातावरण रहेगा घर की सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है अपने क्रोध व जिद पर काबू रखना अति आवश्यक है मामा पक्ष के साथ भी आपके संबंधों में खटास उत्पन्न हो सकती है अतः संबंधों को खराब होने से बचाना आपका दायित्व है पब्लिक डीलिंग व एजुकेशन से संबंधित व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी आप अपनी बौद्धिक क्षमता द्वारा किसी भी कार्य को सुचारु रुप से करने में सक्षम रहेंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज कार्य की अधिकता के कारण कुछ तनाव रहेगा अपनी मेहनत के अनुसार अपने वेतन को बढाने के लिए बात अवश्य करें जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी परंतु आप घर और व्यवसाय दोनों में संतुलन बनाकर रखेंगे जिसकी वजह से घर का माहौल खुशहाल बना रहेगा पित्त संबंधी समस्या जैसे एसिडिटी और गैस आदि रह सकती हैं संयमित खानपान व दिनचर्या रखें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं हनुमान मंदिर की पांच प्रदक्षिणा करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------