नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के दौरान ड्रग्स रखने की आरोप में नेशनल कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार की गईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज हो गई है। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने रिया के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और 4 अन्य लोगों को जमानत नहीं दी। बता दें कि एनसीबी ने रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उनके वकील सतीश मनशिंदे ने कहा है कि वे ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद हाईकोर्ट में अपील करने के बारे में फैसला करेंगे।
बता दें कि रिया के साथ इस मामले में दो ड्रग विक्रेता बासित परिहार, जाएद विलात्रा भी आरोपी बनाए गए हैं। इसके अलावा सैम्युअल मिरांडा, दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले बुधवार को भी कोर्ट ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बताया गया है कि रिया 22 सितंबर तक कस्टडी में रहेंगी।
रिया और उनके भाई ने न्यायिक हिरासत के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की थी। तब वकील सतीश मनेशिंदे ने दावा किया था कि रिया निर्दोष हैं और उन्होंने कोई भी अपराध नहीं किया है। वकील ने कहा था कि उन्हें इस केस में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------