लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तर प्रदेश के बागपत में एक सब इंस्पेक्टर को दाढ़ी बढ़ाना काफी महंगा पड़ गया। यूपी पुलिस ने बिना अनुमति दाढ़ी बढ़ाने पर सब- इंस्पेक्टर इंतसार अली को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सब इंस्पेक्टर को इससे पहले तीन बार दाढ़ी कटाने चेतावनी दी गई थी। उससे कहा गया था कि या तो वह दाढ़ी कटा ले या फिर इसके लिए जरूरी अनुमति हासिल करे। इसके बावजदू पुलिसकर्मी ने दाढ़ी रखने के संबंध में आवश्यक अनुमति नहीं ली। इस बारे में बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस मैनुअल के अनुसार सिर्फ सिखों को ही दाढ़ी रखने की अनुमति जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को क्लीन शेव रहना होता है।
एसपी ने कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मी दाढ़ी रखना चाहता है तो उसे इसके लिए अनुमति लेनी पड़ती है। इंतसार अली को बार-बार इस संबंध में अनुमति लेने को कहा गया था लेकिन उसने इसका पालन नहीं किया। उसने बिना अनुमति के दाढ़ी रखी। मालूम हो कि अली ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में जॉइन किया था।
वह पिछले तीन साल से बागपत में पोस्टेड है। इस बारे में अली ने कहा कि उसने दाढ़ी रखने की अनुमति के संबंध में आवेदन किया हुआ है लेकिन उस पर कोई जवाब नहीं आया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------