नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय मोबाइल बाजार में ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक हर सेगमेंट ढेरों विकल्प मौजूद हैं लेकिन कई बार ज्यादा विकल्प होने के कारण थोड़ी कंफ्यूजन हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको 18,000 रुपये से सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 6जीबी रैम, स्ट्रांग बैटरी और कई शानदार फीचर्स के संग आते हैं।
रियलमी 6 प्रो, कीमतः 17999 रुपये
रियलमी का भारत में 6 प्रो स्मार्टफोन मौजूद है, जो 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इस फोन में 256जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की भी सुविधा दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल है। 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरे और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरे भी दिया गया है। कैमरा सेटअप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 20x हाइब्रिड जूम है। सेल्फी के लिए डुअल कैमरा है, जो 16MP+8 मेगापिक्सल के हैं। साथ ही इसमें 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
रेडमी नोट 9 प्रो, कीमतः 16, 999 रुपये
रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi note 9 pro) स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा मिलेगी, जिसके तहत 512जीबी तक का कार्ड लगा सकते हैं। यह हैंडसेट एंड्रॉयड वी10 (Q) ओएस पर काम करेगा। स्ट्रांग पावर बैकअप के लिए इसमें 5020 mAh बैटरी दी गई है। फोन में स्नैपड्रेगन 720 जी प्रोसेसर है। कैमरा सेटअप की बात करें तो तो इसमें बैक पैनल 64+8+5+2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ41, कीमतः 17,999
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 (Samsung Galaxy F41) में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही इसमें 512जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्ट्रांग पावर बैकअप के लिए इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन सैमसंग के एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
पोको एक्स 3, कीमत 16999 रुपये
पोको शाओमी की एक कंपनी है और पोको एक्स 3 (poco X3) को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस फोन में 6जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा दी गई है। इसमें 512जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस हैंडसेट में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग की तरह ही इसमें भी 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है।
मोटोरोला वन फ्लूजन प्लस, कीमतः 17,499
अगर आप पॉप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल वाला फोन खोज रहे हैं तो मोटोरोला का यह स्मार्टफोन मोटोरोला वन फ्लूजन प्लस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है, जो टर्बो चार्गिंग को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। अन्य तीन कैमरे 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------