लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : Sleeper bus caught fire, five people burnt alive : लखनऊ में गुरुवार सुबह एक स्लीपर बस में आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। करीब 60 यात्रियों को लेकर यह डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जब लखनऊ से गुजरते समय सुबह हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों में 2 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। हादसा आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास सुबह 5 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
Sleeper bus caught fire, five people burnt alive : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही आग लगी, बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए। ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट लगी थी, जिससे यात्रियों के नीचे उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री फंसकर नीचे गिर गए और बाहर नहीं निकल सके। सहायक पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच से पता चलता है कि बस के गियरबॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। आग लगने के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. आग तेजी से फैली और पांच यात्री- दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष- समय पर बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------