अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Sidhu Statment After Election : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू का बयान आया है। सिद्धू ने अप्रत्यक्ष रूप से हार का ठीकरा CM फेस चरणजीत सिंह चन्नी के सिर फोड़ दिया। कहा कि राहुल गांधी ने चन्नी को CM फेस घोषित किया था। चुनाव प्रचार में न जाने पर सिद्धू ने कहा कि इस बार उनका चुनाव प्रचार के लिए जाना बनता नहीं था। CM चेहरे का जाना बनता था। सिद्धू ने कहा कि अगर उन्हें कोई कहता तो वह जरूर जाते। सिद्धू ने कहा राहुल गांधी ने चन्नी को CM का चेहरा घोषित किया था, मैंने तब ही चन्नी कह दिया था कि अब तुम्हारी जिम्मेदारी है और हम तुम्हारे सहयोगी है।
यह भी पढ़ें : Congress CM Resigned – कांग्रेस की करारी हार के बाद चन्नी ने सौंपा इस्तीफा, बोले- जनता की सेवा के लिए हमेशा रहूंगा तैयार
पंजाब कांग्रेस प्रधान ने कहा मैंने आखिर तक सहयोग किया मेरे हलके में भी चन्नी आए। कांग्रेस की इस च्वाइस को लोगों ने माना या नहीं इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। हमारा इरादा व सोच बड़ी है। हमारी सोच स्वार्थ में बंधी नहीं है। सिद्धू ने कहा कि क्रिकेट में सौ भी बनाते थे और जीरो पर भी आउट होते थे। हार-जीत का तो कोई मसला ही नहीं है। पंजाब कैसे जीतना यह मसला है। इसका एक माडल है और उस पर हम सभी खड़े हैं। सिद्धू CM फेस बनने के लिए आतुर थे, लेकिन राहुल गांधी ने चन्नी को CM फेस घोषित कर दिया था। यह पूछे जाने पर कि बेअदबी मामलों में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
Sidhu Statment After Election : इस पर सिद्धू ने कहा कि कौन कहता है कि बेअदबी की सजा नहीं मिली। जिन्होंने कल के परिणाम देखे हैं क्या उन्हें समझ नहीं आया कि बेअदबी की सजा क्या है। सिद्धू ने कहा मैं कांग्रेस में रहते हुए माफिया के खिलाफ लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। आप को लोगों ने 5 साल के लिए भरपूर बहुमत दिया है। कांग्रेस को भी दिया था पर कांग्रेस उसका फायदा नहीं उठा पाई। सिद्धू ने कहा कि लालची, ढोंगी CM, जिसकी बादलों से सांझ थी, उससे मैंने लड़ाई लड़ी, उसे उतारा। उनका इशारा कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ था। आप को हमने मौका नहीं देना, लोगों ने उन्हें 5 साल के लिए मौका दिया है। वक्त बताएगा कि आगे आप की परफार्मेस क्या रहती है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------