शोपियां (वीकैंड रिपोर्ट):जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस के अनुसार तलाश अभियान जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शोपियां के मेल्होरा गांव में कासो अभियान शुरू किया। जब सुरक्षा बल गांव के एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तो आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कारर्वाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। फिलहाल अभियान जारी है।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------