नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सभी क्षेत्रों के लिए आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों से अपना हॉल टिकट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट का पहला चरण 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं, जिनकी परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. अन्य उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. ऐसे उम्मीदवारों को मैसेज प्राप्त होगा, “प्रिय उम्मीदवार, आप वर्तमान चरण में निर्धारित नहीं हैं. कृपया आरआरबी से सूचना प्राप्त करने की प्रतीक्षा करें.”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------