नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): आपने भी अगर इस फेस्टिव सीज़न में अब तक अपने लिए नया Smartphone नहीं खरीदा है तो बता दें की हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी फेस्टिव डेज़ सेल चल रही है। इस Realme Sale में वैसे तो रियलमी ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन आज हम बात करेंगे सेल में मिलने वाले ऐसे Realme Mobiles के बारे में जिनपर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है।
ऐसे मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट
रियलमी सेल में खरीदारी करते वक्त यदि ग्राहक HDFC बैंक कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फ्रीचार्ज से भुगतान पर 75 रुपये का Cashback और Mobikwik से भुगतान पर 100 प्रतिशत तक सुपरकैश और 500 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक भी है।
Realme 6 Price in India
90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले इस Realme Phone पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। इस फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 12,999 रुपये (एमआरपी 14999 रुपये) में बेचा जा रहा है
वहीं, Realme 6 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 14,999 रुपये (एमआरपी 16999 रुपये) में बेचा जा रहा है। वैसे तो इस फोन के कुल चार वेरिएंट हैं लेकिन रियलमी सेल में केवल इन दो मॉडल्स पर ही 2000 रुपये की छूट मिल रही है।
Realme X3 Price in India
स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर वाले रियलमी एक्स3 स्मार्टफोन पर 3000 रुपये की छूट मिल रही है। इस Realme Smartphone के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये (एमआरपी 24999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
वहीं, Realme X3 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये (एमआरपी 25,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Realme X3 Superzoom Price in India
60x सुपरज़ूम सुपर स्पीड वाले इस रियलमी फोन पर भी Realme Sale में 4000 रुपये की छूट मिल रही है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये (एमआरपी 27999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Realme X3 Superzoom के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये (एमआरपी 32,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------