नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा फैसला लिया है। राहुल गांधी आज यानी बुधवार को अपना जन्मदिन भव्य तरीके से नहीं मनाएंगे। केवल पार्टी कार्यकतार्ओं और बच्चों से मुलाकात करेंगे। आज राहुल का 49वां जन्मदिन हैं। राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। यहां वह पार्टी कार्यकतार्ओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल से अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने की अपील की है। कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के बाद राहुल बच्चों से मिलेंगे। राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान उन्हें लंबी जिंदगी और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे। कांग्रेस ने राहुल के जन्मदिन के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित पार्टी दफ्तर में पेड़ लगाकर कार्यकतार्ओं को संबोधित करेंगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------