जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : लगातार जारी कोरोना का कहर में हर रोज़ धड़ा-धड़ पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को शाम 5 बजे तक पंजाब में 219 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जिनके बाद पंजाब में कुल मामलों की संख्या 1451 हो गई है।
मंगलवार को मिले केसों मेंं सबसे ज्यादा केस गुरदासपुर से हैं। गुरदासपुर से 48 नए केस सामने आए हैं जबकि तरनतारन से 47 केस मिले हैं। इसी तरह पंजाब के अन्य जिलों जालंधर से 6, कपूरथला से 5, पटियाला से 1, लुधियाना से 14, मुक्तसर से 15, फाजिल्का से 34, फरीदकोट से 27 व संगरुर से 22 केस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आपको बता दें कि पंजाब में अब तक 30199 टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 23352 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5396 टैस्टों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।