पुणे (वीकैंड रिपोर्ट): चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस का असर अब भारत में दिखाई देने लगा है। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 लोग इस गंभीर वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोगों ने चिकन से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। हालात ये हो चुके हैं महाराष्ट्र के पुणे में मुर्गी पालन करने वाले 10 रुपये में जिंदा मुर्गा बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में मुर्गी पालन का बिजनेस करने वालों को 100 प्रतिशत का नुकसान हो रहा है।
किसानों का कहना है कि कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोगों ने चिकन से दूरी बना ली है। हालात ये है कि चिकन की डिमांड पूरी तरह ठप पड़ गई है। कुछ हफ्ते पहले तक 100 रुपये किलो बिकने वाला मुर्गा अब 10 रुपये में मिल रहा है। पोल्ट्री फार्मर्स एसोसिएशन के मुताबिक पूरे राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------