पालीगंज (वीकैंड रिपोर्ट): पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से इस महामारी पर लगाम के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं। इसी के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया, साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से रिश्तों में टूट का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला अपने मायके गई थी, इसी दौरान लॉकडाउन घोषित होने की वजह से वो अपने पति के घर नहीं आ सकी। पति के बुलावे के बाद भी जब महिला नहीं आई तो पति ने दूसरी शादी कर ली।
पूरा मामला बिहार के दुल्हिन बाजार थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, भरतपुरा निवासी धीरज कुमार की शादी कुछ साल पहले करपी थाना क्षेत्र के पुराण में हुई थी। धीरज की पत्नी किसी काम की वजह से कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी। इसी दौरान लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से वो वापस भरतपुरा नहीं आ सकीं। इस बीच धीरज ने अपनी पत्नी को वापस आने के लिए कहा।
at parents house daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news husband marries second time in lockdown jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport wife caught