-
लुधियाना के किचलू नगर स्थित भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधन पर है फीस के लिए दबाव बनाने का आरोप
-
प्रदर्शनकारी बोले-25 जून तक फीस जमा नहीं कराए जाने पर दी जा रही हैं नाम काट देने की धमकियां
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : लुधियाना में लॉकडाउन के दौरान कई स्कूल बच्चों की फीस माफ करने के लिए आगे आए हैं, वहीं कुछ निजी अभी भी नहीं मान रहे। सरकारी दिशा-निर्देश को दरिकनार करके ये भारी-भरकम फीस वसूली कर रहे हैं। इसी के चलते बुधवार को लुधियाना में भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने रोड जा कर दिया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन 3 महीने की फीस एक साथ मांग रहा है।
बुधवार सुबह कुछ अभिभावक किचलू नगर में भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के गेट के सामने इकट्ठा हो गए। लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए और स्कूल के गेट पर धरना शुरू कर दिया। यहां कुछ देर तक सुनवाई नहीं हुई तो गुस्साए अभिभावकों ने रोड जाम कर दिया।
धरने में शामिल रेखा और नीतू ने कहा कि स्कूल की ओर से अभिभावकों को कल फोन किए गए थे कि अगर पच्चीस जून तक फीस जमा नहीं कराई तो बच्चों के नाम काट दिए जाएंगे। दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन अभिभावकों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------