जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : National Highway Open : जालंधर में National Highway पर PAP चौक के पास लगा ट्रैफिक जाम खत्म हो गया है। किसानों ने करीब 11 बजे जाम शुरू किया था। इसके करीब 2 घंटे बाद जालंधर जोन के Chief Engineer Jaininder Dania मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को पहले कोयले की कमी की मजबूरी बताई। इसके बाद कहा कि 2 दिन 13 अक्टूबर के बाद बिजली की सप्लाई सुचारू हो जाएगी। किसानों ने 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए धरना हटा लिया है। किसानों ने PAP चौक पर जाम लगाया था।
यह भी पढ़ें : National Highway Jammed by Farmers – जालंधर में किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम, देखिए कौन-कौन से रास्ते किए जाम
यहां से लुधियाना, अमृतसर, दिल्ली, पानीपत, राजपुरा, पठानकोट समेत अन्य जगहों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। सोमवार होने की वजह से काफी नौकरीपेशा भी अपनी Duty पर नहीं जा सके। इस दौरान जाम में एंबुलेंस और दूल्हे की कार भी फंस गई थी, जिसे किसानों ने निकलवा दिया। ट्रैफिक के हालात बिगड़ते देख इसकी गूंज चंडीगढ़ में सरकार तक पहुंची। जिसके बाद Powercom के अफसर आये।
National Highway Open : चंडीगढ़ से निर्देश मिलने के बाद Powercom के Chief Engineer Jaininder Dania किसानों से मिलने पहुंचे। जिसके बाद धरना खत्म कराया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर तय समय पर बिजली सुचारू न हुई तो फिर से संघर्ष को मजबूर होंगे। BKU (राजेवाल) के जिला प्रधान मनदीप समरा, मुख्य प्रवक्ता जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला और जिला यूथ प्रधान अमरजोत सिंह ने कहा कि Punjab Government किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं करवा रही है। जिसकी वजह से किसानों को फसल की बिजाई और खेत में खड़ी फसल की कटाई में दिक्कत हो रही है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------