नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार में एक साथ कई खुशियां आई हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की पत्नी श्लोका ने को बेटे को जन्म दिया है। वहीं, मुकेश अंबानी की दौलत भी 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ गई है।
संपत्ति में हुई इस बढ़ोतरी की वजह से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। दरअसल, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की सूची में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लंबे समय से 10वें स्थान पर थे लेकिन गुरुवार को संपत्ति में बढ़ोतरी की वजह से अब वह दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।गुरुवार को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति 77 बिलियन डॉलर यानी करीब 5.70 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई थी। हालांकि, शुक्रवार की सुबह संपत्ति में मामूली गिरावट जरूर आई लेकिन इसके बावजूद वह दुनिया के दौलतमंद अरबपतियों की सूची में 9वें स्थान पर बने हुए हैं।
अंबानी परिवार का पोताः
अंबानी परिवार की ओर से जारी बयान के मुताबिक श्लोका और आकाश अंबानी एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं। नीता और मुकेश अंबानी पहली बार दादा-दादी बनने से बेहद खुश हैं। बता दें कि आकाश और श्लोका की पिछले साल मार्च में शादी हुई थी। आकाश और श्लोका स्कूल फ्रेंड्स रहे हैं।
रिलायंस जियो के डायरेक्टर हैं आकाश अंबानी:
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो में डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी मिली हुई है। वह जियो स्ट्रेटजी हेड होने के साथ ही रिलायंस जियो की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी हैं।
वहीं, श्लोका की बात करें तो देश के दिग्गज हीरा कारोबारी रसैल मेहता की बेटी हैं। आकाश अंबानी के ससुर रसैल, रोजी ब्लू इंडिया कंपनी के एमडी हैं। ये दुनिया की टॉप डायमंड ज्वेलरी कंपनी मानी जाती है। इसके देश में 25 से ज्यादा शहरों में स्टोर हैं। वहीं, विदेशों में भी कंपनी का विस्तार हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------