नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Motor Insurance Premium : वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है, दरअसल उनकी जेब का खर्च बढ़ने वाला है। 1 जून से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम में इजाफा होने वाला है. सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भेज दिया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में इजाफा कर दिया है जो एक जून से लागू होगा. इसकी वजह से कार और दोपहिया वाहनों का इंश्योरेंस महंगा होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Bank Holidays – June महीने में 13 दिन बंद रहेंगे Bank, चेक करें छुट्टियों की पूरी List
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इससे संबंधित नोटिफिकेशन भेजा जा चुका है. नोटिफिकेशन में संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली प्राइवेट कारों के लिए प्रीमियम 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा. 2072 रुपये की प्रीमियम दर साल 2019-20 के मुताबिक थी. 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा.
Motor Insurance Premium : 1500 से ज्यादा सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में मामूली कमी की गई है और यह 7897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा. इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा. जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------