
हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट)– Miss World pageant : हैदराबाद में आयोजित हो रहे 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आज हाईटेक एग्जीबिशन सेंटर में होगा। इस फिनाले को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस ग्रैंड फिनाले को मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले और प्रसिद्ध भारतीय होस्ट सचिन कुंभार होस्ट करेंगे। इस बार भारत की ओर से कोटा की नंदिनी गुप्ता इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। मिस वर्ल्ड 2025 के फिनाले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और अभिनेता ईशान खट्टर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी खास मेहमान के तौर पर मौजूद रहेंगी।
Miss World pageant : फिनाले कार्यक्रम में करीब 3500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मुख्य अतिथियों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान अभिनेता सोनू सूद को मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वे जजों के पैनल का भी हिस्सा होंगे, जिसमें ब्यूटी विद अ पर्पस गाला डिनर की मेज़बानी करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता सुधा रेड्डी और मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरिना टरेल शामिल हैं। मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मोर्ले जूरी की अध्यक्षता करेंगी और विजेता की घोषणा करेंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




