नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान बीजेपी के गौरव भाटिया ने कहा कि अर्नब जी ये बताया जाता है कि मियां खलीफा (Mia Khalifa) एक बहुत बड़ी किसान हैं। इनकी सारी खेती इंटरनेट पर चलती है। यहां इंटनेट कट हुआ तो दर्द हुआ कि मेरी खेती कैसे होगी। हम एक स्वतंत्र राष्ट्र हैं और हमारे मामलों में कोई बाहरी शक्ति दखल नहीं दे सकती है। लेकिन रिहाना क्या कर रही है इसमें? भारत ने कस के फूंका न रिहाना उड़ कर पहुंच जाओगी घाना। तुम्हें भारत में कोई न जानता है न पहचानता है।
गौरव भाटिया ने कहा कि हमारे देश का विपक्ष इतना कमजोर है कि उनको रिहाना और मियां खलीफा (Mia Khalifa) की जरूरत पड़ रही है। विपक्ष मजबूत होता तो कहता कि हममें ताकत है हम सरकार से लड़ सकते हैं। लेकिन राहुल गांधी ने लिखा कि ‘एम’ नाम वाले तानाशाह होते हैं। राहुल की मम्मी ने कहा कि ‘एम’ को तानाशाह बता रहे हो क्या मैं तानाशाह हूं?
बता दें कि सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद कृषि कानूनों पर गतिरोध नहीं टूटा है। 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा की घटना के बाद किसानों ने इस शनिवार को देशव्यापी “चक्का जाम” का आह्वान किया है।
#IndiaAgainstPropaganda | हमारे देश के अंदरूनी मामलों में विदेशी दखन न दें: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता मनोज तिवारी से कहा
देखिए 'पूछता है भारत' अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/jvQJ0IHEEy
— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) February 3, 2021
बता दें कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के हजारों किसान, नवंबर के अंत से दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि तीन कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाए।
पिछले साल सितंबर में तीन कृषि कानूनों को केंद्र द्वारा कृषि क्षेत्र में बड़े सुधारों के रूप में पेश किया गया था। दावा किया गया था कि ये बिचौलियों को खत्म कर देंगे और किसानों को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की सुविधा होगी। हालाँकि, प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी आशंका व्यक्त की है कि नए कानून एमएसपी की सुरक्षा को खत्म कर देंगे और उन्हें बड़े कॉर्पोरेट की दया पर छोड़ देंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------