नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्माण भवन में मंत्रालय के दफ्तर और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीनस्थ दफ्तरों को लेकर फिर से गाइडलाइन जारी की गई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के कई अधिकारी और कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
जारी गाइडलाइन के मुताबिक, दफ्तर में मॉस्क लगाना जरूरी है। साथ ही जिन कर्मचारी को बुखार या कोरोना के कोई लक्षण नहीं है वहीं दफ्तर आ सकेंगे। इसके अलावा दफ्तर कॉरिडोर में भीड़ नहीं करने और ना ही बेवजह घूमने को कहा गया है। ये भी कहा गया है कि अगर संभव हो तो सेंट्रलाइज्ड एसी का इस्तेमाल ना करें। साथ ही फिजिकल मीटिंग या कॉन्फ्रेंस पर भी मनाही है। समूह में लंच नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं। फाइलों का फिजिकल मूवमेंट पर भी रोक लगाई गई है। हमेशा सैनिटाइजेशन के लिए निदेज़्श दिया गया है। वहीं लिफ्ट की बजाए सीढिय़ों के इस्तेमाल पर जोर देने को कहा गया है।
गाइडलाइन में इधर-उधर ना थूकने को कहा गया है। साथ ही दूसरे सहयोगी का फोन/मोबाइल इस्तेमाल ना करने और अफवाह ना फैलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंडिंस को ध्यान रखने के लिए कहा गया है। भवन परिसर में एंट्री लेते समय या अंदर में किसी के साथ चलते या बैठते हुए एक मीटर की दूरी बनाए रखने के निर्देश हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------