जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Jalandhar News : जंडियाला के निकटवर्ती गांव समरावां में अवैध रूप से संचालित नशा छुड़ाओ केंद्र में एसडीएम के साथ सिविल अस्पताल की टीम और पुलिस ने रेड की और 107 युवकों को छुड़ाया। सभी को सात एंबुलेंस में सिविल अस्पताल के नशा छुड़ाओ केंद्र में लाया गया। रेड के दौरान पुलिस को पता चला कि सेंटर में इलाज के नाम पर नशा छुड़ाने की कोई दवाई नहीं दी जाती थी। सेंटर का एमडी सुखविंदर सिंह सुक्खी है, जिस पर मारपीट और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगा है। एक पीड़ित ने बताया कि अगर कोई मरीज ज्यादा या कम खाना खा लेता था, तो उसे दो दिन तक दीवार की ओर मुंह करके बैठने की सजा दी जाती थी।
Jalandhar News : यहां मरीजों को सिर्फ दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ही सोने की अनुमति थी। जरा सी गलती पर उन्हें 5-6 कर्मचारी मिलकर पीटते थे। अवैध नशा छुड़ाओ केंद्र से सिविल अस्पताल पहुंचे पीड़ितों ने कहा कि गांव समरावां में बने सेंटर में 45 लोगों को रखने की जगह थी, लेकिन 100 से ज्यादा को भर्ती किया गया था। हर रोज उनके साथ मारपीट की जाती थी और जमीन पर लिटाया जाता था। युवक ने कहा कि वो 16 दिन से वहां दाखिल था। वह नशा छोड़ना चाहता था। बाद में पता चला कि नशा छुड़ाओ केंद्र के पास कोई कागजात नहीं था और वहां पर उन्हें अवैध रूप से रखा गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------