
अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL final : आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जाना है। यह दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है।
IPL final : आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। RCB vs PBKS फाइनल के जरिए IPL को एक नया चैंपियन मिलेगा। बीते 17 सीजन में यह दोनों टीमें कई बार खिताब के नजदीक पहुंची मगर जीत नहीं पाई।
पंजाब किंग्स 2014 में तो आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में खिताब जीतने में असफल रही थी। आरसीबी बार-बार ट्रॉफी के मुहाने पर आकर चूकती रही है, इस बार उसके फैंस को उम्मीद है कि वक्त बदलने वाला है। इधर, पंजाब के फैंस भी पूरे जोश में हैं। अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए लोग अजीबो-गरीब टोटके करते भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, सभी की निगाहें हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर टिकी रहेंगी, जो शुरू से आरसीबी से जुड़े होने के बावजूद अभी तक अपनी टीम को आईपीएल का चैंपियन नहीं बना पाए हैं ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




