नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): हर साल 7 दिसंबर को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में हवाई यात्रा में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की भूमिका और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है. इसे आधिकारिक रूप से पहली बार सन 1996 ई में मनाया गया था, जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी थी.
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का इतिहास (International Civil Aviation Day History)
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का पहला उत्सव वर्ष 1994 में मनाया गया था. इसे वर्ष 1994 में ICAO की 50वीं वर्षगांठ की गतिविधियों के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया था. लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 7 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के रूप में आधिकारिक मान्यता 1996 में मिली.
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस की थीम (International Civil Aviation Day 2020 Theme)
ICAO के अनुसार, हर पांच साल के बाद अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन, ICAO परिषद अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के लिए एक विशेष थीम की स्थापना करता है. अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस 2020 की थीम, “Advancing Innovation for Global Aviation Development” है. परिषद ने वर्ष 2023 तक यही थीम रखने का फैसला किया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------