नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): अब वो दिन दूर नहीं जब भारत का खुद का स्पेस स्टेशन होगा। जल्द ही ISRO( Indian Space research organisation) इस तरफ अपना कदम बढ़ाएगा। इसरो चीफ के सीवन ने आज इस बात की औपचारिक जानकारी दी। इसरो चीफ के सीवन ने बताया कि भारत अब अपना स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है। इसरो का ये अहम प्रोजेक्ट मिशन गगनयान का ही हिस्सा होगा। जानकारी के मुताबिक इसरो साल 2030 तक बीस टन के स्पेस स्टेशन को लॉन्च करेगा। इसरो के शुरुआती प्लान के मुताबिक इस स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्री 15 से 20 दिन रूक सकेंगे। हालांकि इसके बारे में पुख्ता जानकारी भारत के पहले मानवीय मिशन गगनयान के पूरा होने के बात मिलेगी। इसरो के मुताबिक इस मिशन के लिए किसी दूसरे देश की मदद नहीं ली जाएगी। जिन देशों के पास अभी तक स्पेस स्टेशन हैं, उनमें अमेरिका, रूस और चीन के अलावा कई देशों का ऐसा संघ है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नियंत्रण रखते हैं। स्पेस स्टेशन एक तरह का एयरक्राफ्ट होता है, जो अंतरिक्ष यात्रियों को लंबे वक्त तक अंतरिक्ष में रुकने में मदद करता है। अंतरिक्ष में आने वाले दूसरे स्पेसक्राफ्ट भी इससे आकर ही जुड़ते हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------