नोएडा (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के कारण लोगों से भीड़ न जुटाने की अपील की गई है। हालांकि रमजान के महीने में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 19 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने का निर्देश दिया गया है। इस बीच सामूहिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है। वहीं रमजान के महीने में लोगों से घरों में रहकर परिवार के साथ ही इफ्तार करने की अपील भी की जा चुकी है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मोहल्ला चौथइया पट्टी में जामा मस्जिद के सामने पप्पू नाम के शख्स ने रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस सूचना पर थाना जेवर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आयोजक पप्पू और मौसम नाम के शख्स को करीब शाम 7 बजे गिरफ्तार कर लिया। बड़े पैमाने पर इफ्तार का आयोजन करने पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस ने 19 अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही इन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
against 19 people Case Filed daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news held in lockdown Iftar party jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport