नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए विशेष रेल चलाने का एलान किया है। 12 मई से 15 ट्रेन नई दिल्ली से चलेंगी और इनमें सफर करने के लिए आज शाम चार बजे से टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय ने यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा है। मंत्रालय के दिशा-निर्देश में रेलवे स्टेशन पर हर यात्री को सोशल डिस्टेंसिंग, कन्फर्म टिकट और मास्क पहनना आदि शामिल हैं।
ये हैं गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश
1. ट्रेन किस रूट पर चलेगी और कब चलेगी इसका फैसला रेल मंत्रालय लेगा।
2. केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेगा।
3. जिनका ई-टिकट कन्फर्म है उन्हें ही स्टेशन पर आने की अनुमति होगी।
4. ई-टिकट के आधार पर ही किसी यात्री या कैब के ड्राइवर को अनुमति मिलेगी।
5. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
6. हर डिब्बे, रेलवे स्टेशन में प्रवेश और बाहर निकलने वाले गेटों पर सैनिटाइजऱ की सुविधा होगी।
7. स्टेशन और रेल दोनों जगह हर यात्री के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
8. ट्रेन पर चढ़ते और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
भारतीय रेलवे ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। साथ ही रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।