आजमगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): एक तरफ जहां देश में कुछ लोग बेटी पैदा होना को अभिशाप मानते हैं, वहीं आजमगढ़ जिले के रेशमी नगरी मुबारकपुर में बेटी पैदा होने पर जश्न मनाया जा रहा है। घर में दो पीढ़ी बाद लॉक डाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बेटी ने जन्म लिया है जिसे घर वालों के साथ गांव वाले भी लक्ष्मी का अवतार का मान रहे हैं। प्रसूता के परिजनों का कहना है कि लॉक डाउन में जहां दूसरे प्रांत से आ रहे लोगों को शेल्टर होम या क्वांरंटाइन किया गया है, वहीं हमारे पूरे परिवार को घर भेज दिया गया है। परिजनों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी किया है। उनका कहना है कि वे पिछले डेढ़ माह से गुजरात के सूरत में फंसे हुए थे। उनके पास पैसे नहीं बचे थे और खाने के लाले पड़ गए थे। ऐसे में बेटी पैदा होने के बाद वहां जच्चा और बच्चा की देखभाल में परेशानी हो रही थी। यह चिंता हमें कई दिनों से सता रही थी। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल ट्रेन चलवाई जिस कारण आज हम अपने परिवार के लोगों के साथ सकुशल यहां पहुंच पाए हैं।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली गांव रहने वाले दीनानाथ रोजी-रोटी के लिए सूरत में परिवार के साथ रहते थे। उसकी पत्नी गर्भवती थी और उनका नौवां माह चल रहा था। इसी बीच लॉक डाउन हो गया। लॉकडाउन के चलते बृहस्पतिवार को सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में वह अपनी गर्भवती पत्नी चंद्रकला को लेकर आ रहा था। चलती ट्रेन में देर रात भूसावल के समीप ट्रेन में ही चंद्रकला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। ट्रेन के हमारे कोच में बैठी महिलाएं आगे आईं और उसकी नार्मल डिलीवरी होने में मदद की। पति दीनानाथ ने बताया कि चलती ट्रेन में ही चंद्रकला ने एक बेटी को जन्म दिया। देर शाम ट्रेन जब आजमगढ़ पहुंची तो अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी। इसके बाद जच्चा और बच्चा को एम्बुलेंस से जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news for two generations Girl born in Shramik Special Train in the family jalandhar news news from india news from punjab punjab news was no child weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport