जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): शहर में आज फिर कोरोना वायरस से संक्रमित 13 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक व्यक्ति मानसा से संबंधित है जिसकी रिपोर्ट जालंधर में शामिल नहीं की जाएगी। इसके बाद शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 167 हो गई है। इनमें से 3 लोग मौत हो चुकी है।
आज मिले 13 मरीजों में से 9 मरीज़ हजूर साहिब से वापिस आए थे जिनमें से 2 फिलोर के रहने वाले हैं और एक बाबा मोहन दास नगर का रहने वाला है। यह सभी शहर के मेरिटोरियस स्कूल में क्वॉरेंटाइन किए गए थे। एक 30 वर्षीय व्यक्ति बसंत नगर से, 50 वर्षीय महिला गोबिंद नगर से, एक 60 वर्षीय महिला श्री गुरु रविदास नगर, बस्ती दानिशमंदा से इसके अलावा 49 वर्षीय व्यक्ति न्यू रसीला नगर शामिल हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन गुरविंदर कौर चावला ने बताया की आ जाए 421 रिपोर्टों में से 13 केस पॉजिटिव व 408 के नेगेटिव आए हैं।