नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अगर पेंडिंग है तो उसे जल्द निपटा लें वर्ना अगले हफ्ते इसे लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। दरअसल अगले हफ्ते बैंक 4 दिन तक बंद रहने वाले हैं। इसकी वजह बैंक कर्मियों की हड़ताल के साथ ही छुट्टियां होना भी बन रही है। बैंक कर्मचारी पीएसयू बैंक्स के मेगा विलय का विरोध, सैलरी बढ़ाने और हर हफ्ते 2 छुट्टी देने जैसी मांगों को लेकर बैंक यूनियन 27 मार्च को हड़ताल करने वाली हैं।
बैंक कर्मियों द्वारा अगर हड़ताल की जाती है तो इस महीने के आखिर में 3 तीन की छुट्टी हो जाएगी। 25 मार्च को गुड़ी पड़वा की वजह से कई राज्यों की बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई राज्यों में तेलुगु नया साल भी सेलिब्रेट होगा जिस वजह से उन इलाकों के बैंक की छुट्टी रहेगी। 27 मार्च को हड़ताल होने, 28 मार्च को चौथा शनिवार होने और 29 मार्च को रविवार की वजह से बैंक की छुट्टियां रहेंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------