नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय अथज़्व्यवस्था को कोरोना वायरस की मार से उबारने के लिये आर्थिक पैकज की प्रधानमंत्री की घोषणा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। वित्त मंत्री आज कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर ऐलान कर सकती हैं। वित्त मंत्री ने बुधवार को पहले चरण में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को मजबूती देने के लिये करीब 6 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की।
वित्त मंत्री ने एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव, ढ़ांचा गत और आवास क्षेत्र की परियोजनाओं को पूरा करने लिए ठेकेदारों और डेवलपर को बिना हर्जाने के छह माह का अतिरिक्त समय देने, टीडीएस और टीसीएस कटौती की दर में चौथाई कमी करने, आयकर रिटर्न जमा करने का समय नवंबर तक बढ़ाने , ईपीएफओ अंशदान में सहूलियत की भी घोषणा की। पीएम किसान सम्मान योजना के विस्तार पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर भी ऐलान होने की उम्मीद है।
big announcements daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news Finance Minister in 4 pm press conference jalandhar news news from india news from punjab Nirmala Sitharaman punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport will make several