कानपुर (वीकैंड रिपोर्ट): मंधना में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की भीषण लपटें देख लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों की माने तो फैक्टरी के अंदर से बीच-बीच में तेज धमाके की आवाजें आ रही हैं। मौके पर दमकल की सात गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
#WATCH Kanpur: Fire breaks out at a paint factory on GT Road in Mandhana. Mild explosions heard of chemical drums bursting into flames, causing panic in the neighbouring areas. pic.twitter.com/IkILixY395
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 5, 2020
मंधना के पचोर स्थित एस एस इंटनेशनल पेंट फैक्टरी में सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग फैक्टरी में रखे केमिकल ड्रमो में लगी। इसके बाद कुछ ही देर में पूरी फैक्टरी में आग फैल गयी। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। पचोर रोड से आने-जाने वालों का पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया।
आसपास की मसाला फैक्टरियों को बंद कराकर सभी कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है। फैक्टरी मैनेजर शैलेंद्र तिवारी ने बताया सुबह करीब सवा आठ बजे दो कर्मचारी गुड्डन और विनोद के साथ फैक्टरी पहुंचे। मुख्य दरवाजे को खोलने के बाद जैसे ही गोदाम का शटर खोला तभी अचानक आग गुबार दिखा और तेज धमाके के साथ एक केमिकल से भरा हुआ ड्रम फट गया।
धमाके में कर्मचारी विनोद बाल-बाल बच गया। मैनेजर का आरोप है कि सूचना के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच सकी। इसके बाद एक-एक कर फजलगंज, मीरपुर, कर्नलगंज और बिल्हौर से सात गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में डटी हुई हैं। वहीं इलाके में धुएं के कारण दिन में ही अंधेरा सा छा गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि आग लगने की एक वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------