नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कृषि सुधार कानून के खिलाफ और दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आल पंजाब ट्रक आपरेटर यूनियन 7 दिसंबर से माधोपुर में अनिश्चितकालीन रोड जाम करेगी। कृषि सुधार बिलों के वापस होने तक रोड जाम लगातार जारी रखा जाएगा। उक्त घोषणा आल पंजाब ट्रक आपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं हल्का नकोदर के वरिष्ठ नेता हैप्पी संधू ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष की है।
हैप्पी संधू ने कहा है कि इससे पहले वह दिल्ली में किसानों के साथ धरने पर बैठे थे और अब उन्होंने ट्रक आपरेटर्स की सहमति के साथ 7 दिसंबर से माधोपुर बॉर्डर को जाम कर देने का निर्णय लिया है। माधोपुर बॉर्डर जम्मू कश्मीर का प्रवेश द्वार माना जाता है। अगर ट्रक आपरेटर धरने पर बैठ गए तो जम्मू कश्मीर देश के बाकी हिस्सों से कट भी सकता है।
हैप्पी संधू ने कहा कि इस समय हालात ऐसे पैदा हो गए हैं कि पार्टी एवं राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के समर्थन में जुट जाना चाहिए और कृषि सुधार बिलों को वापस करवाना चाहिए। हैप्पी संधू ने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान राज्य है और किसानी से ही ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी चलता है। अगर किसान ही न रहे तो फिर पंजाब को बचाना संभव नहीं रहेगा। इस मौके पर टहल सिंह बुट्टर, रविंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, बलवीर सिंह बिट्टू, जगमेल सिंह समेत अन्य ट्रांसपोर्ट उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------