मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान वायु गुरुवार को गुजरात से टकराएगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। फिलहाल ये यह उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। तूफान आने के पहले ही तटीय इलाकों में इसका असर दिखने लगा है। मुंबई, दमन-दिउ, वलसाड, वेरावल, पोरबंदर, महुवा में तेज बारिश के साथ हवाएं चलने लगी हैं। चक्रवाती तूफ़ान वायु के गंभीर प्रभाव को देखते हुए एनडीआरएफ की 36 टीमें गुजरात में तैनात की गई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में भी बचाव दल एक्टिव है। मौसम विभाग के अनुसार, 100 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा वायु तूफान 13 जून की सुबह गुजरात के पोरबंदर और महुवा इलाकों में तबाही मचा सकता है। यहां तूफान की रफ़्तार 120 से 135 किमी रह सकती है। तूफान के पहले ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश हो रही है। उधर, तूफान से बचने के लिए मंगलुरु के उल्लाल में 10 चीनी जहाजों ने भारत में शरण ली है। गृह मंत्री अमित शाह ने कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा के साथ तैयारियों का जायजा लिया है। गुजरात और दीव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें गुजरात सरकार और दीव प्रशासन को हर व्यक्ति को सुरक्षित जगह पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------