गाजियाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Dog Bites Child In Lift : थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते को ले जा रही थी। इसी बीच कुत्ते ने लिफ्ट में मौजूद एक बच्चे को काट लिया। महिला दर्द से कराहते बच्चे को संभालने या पूछने के बजाय लिफ्ट में चुपचाप खड़ी रही। महिला का दिल नहीं पसीजा। जब बच्चा घर पहुंचा तो वह अपनी मां को घटना के बारे में बताता है।
यह भी पढ़ें : Road Accident in Ludhiana : दर्दनाक हादसा! कार सवार 3 बच्चों सहित 5 की मौत
Dog Bites Child In Lift :
वहीं जब बच्चे के पिता सोसाइटी में पहुंचे तो वह महिला अपने पालतू कुत्ते को घुमा रही थी। जब महिला से उन्होंने इस बारे मे बात की तो महिला ने कोई सही जवाब नहीं दिया और अपने फ्लैट में चली गई। बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ तहरीर दी है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है।
ग़ाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कॉउंटी सोसाइटी का वीडियो,लिफ्ट में कुत्ते ने एक बच्चे को काटा,बच्चा कराहता रहा,लेकिन कुत्ते को ले जा रही महिला का दिल नहीं पसीजा pic.twitter.com/33svYcAE1B
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) September 6, 2022