नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कर्नाटक के धारवाड़ जिले में आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना (road accident) में 11 लोगों की मौत हो गयी है. पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें हुबली के KIMS अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब एक टेंपो और टिपर के बीच टक्कर हो गयी. मरने वालों में दस महिलाएं और टिपर का का ड्राइवर शामिल है. मरने वाली महिलाएं एक क्लब की सदस्य थीं और धारवाड़ से गोवा जा रही थीं.
Karnataka: Eleven people die in a collision between a minibus and a Tipper near Itigatti in Dharwad.
— ANI (@ANI) January 15, 2021
धारवाड़ रोड एक्सीडेंट में मारे गये लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना जतायी है. उन्होंने कहा है कि मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है, जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना हम करते हैं.
इस दुर्घटना में सात अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं जबकि दो को मामूली चोट लगी है. सभी को KIMS अस्पताल में भरती कराया गया है. जिले के एसपी कृष्ण कांत दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जारी है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------