जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Dharmveer Suicide Case Update : दो दिन पहले Facebook पर लाइव होकर जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने वाले Dharamveer Bakshi के मामले में पुलिस ने अब CIA Incharge पुष्प बाली पर भी FIR दर्ज कर ली है। इस मामले में अभी तक करतारपुर से Congress MLA सुरिंदर चौधरी को नामजद नहीं किया गया है। जहरीला पदार्थ पीने से पहले बनाए गए Video में धर्मवीर ने Congress MLA का भी नाम लिया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में विधायक को शामिल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut Petition Dismissed – कंगना रनौत को कोर्ट से झटका, मानहानि केस में याचिका खारिज
Dharmveer Suicide Case Update : लांबड़ा इलाके में गोशाला संचालक धर्मवीर की मंगलवार को एक Private Hospital में मौत हो गई थी। धर्मवीर की मौत के बाद पुलिस ने मामले में 3 आरोपितों राम मोहन, संजीव कुमार, गौतम मोहन सभी निवासी लांबड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। धर्मवीर के बेटे अभि ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने उससे बयान पर Forced Sign करवाए थे। इसके बाद उन्होंने पिता का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। घर के बाहर ही धरना लगा दिया था। धरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने CIA Incharge पुष्प बाली का नाम पहले से दर्ज FIR में शामिल किया।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------