
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) – Crime News : गोंडा में आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश ढेर हो गया। उसकी पहचान सोनू उर्फ भुर्रे निवासी कादीपुर, करनैलगंज के रूप में हुई। इस पर एक लाख का इनाम घोषित था। भुर्रे ने 24 अप्रैल को चोरी की एक घटना में एक शख्स की हत्या की थी, उसके खिलाफ 40 से अधिक केस दर्ज थे। इसमें हत्या, अपहरण और लूट जैसे मामले शामिल थे. भुर्रे एक शातिर किस्म का अपराधी था, जिसने कई वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस काफी टाइम से उसे तलाश रही थी।
बीती रात पुलिस/एसओजी टीम से उसकी मुठभेड़ हो गई जिसमें वह मारा गया। एसपी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर बंधा के पास मोटरसाइकिल से जा रहे सोनू पासी को पुलिस ने घेरा, जिसके बाद उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पासी द्वारा चलाई गई एक गोली थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और वह बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पासी घायल हो गया। उसे तुरंत स्थानीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पासी के पास से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, .32 बोर की एक पिस्टल, 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




