नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोना वायरस के मामले 91 लाख के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 44,059 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,39,865 हो चुकी है. वहीं इस दौरान 511 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,33,738 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 41,024 मरीज इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 85 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 85,62,641 हो चुकी है.
देश में इस वक्त 4,43,486 मामले एक्टिव हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़कर 93.68 प्रतिशत हो गई है. मृत्यु दर दो फीसदी से नीचे 1.46 फीसदी हो चुकी है. वहीं पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी के पार ( 5.18%) हो गया है. वहीं अगर कोरोना जांच की बात करें तो यह संख्या 13 करोड़ को पार कर चुकी है. ICMR के अनुसार देश में अब तक 13,25,82,730 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों के 8,49,596 टेस्ट भी शामिल हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------