नई दिल्ली(वीकैंड रिपोर्ट) : भारत में कोरोनावायरस की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. महामारी शुरू होने के महीनों बाद भी मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भारत ने गुरुवार को पहली बार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 50,000 नए मामले देखे. 30 जुलाई, 2020 यानी गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 52,123 नए COVID-19 मरीज़ दर्ज किए गए हैं. वहीं एक दिन में 775 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,83,792 हो गई है. वहीं, अब तक 34,968 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
भारत में
राज्यवार व जिलावार विवरण
अगर ठीक होने वालों की बात करें तो देश में रिकवर हो चुके लोगों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है. यानी एक्टिव मामले पांच लाख के आस-पास हैं. देश में अब तक 10,20,582 लोग इस बीमारी को हरा चुके हैं. फिलहाल. रिकवरी रेट 64.43% चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी के आस-पास बना हुआ है. फिलहाल, पॉजिटिविटी रेट 11.67% है. यानी जितने भी सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 11.67 फीसदी मामले संक्रमित निकल रहे हैं.
टेस्टिंग की बात करें तो 29 जुलाई को देश में कुल 4,46,642 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है. वहीं, महामारी शुरू होने के बाद से 29 जुलाई तक 1,81,90,382 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है.
पिछले 24 घंटों में इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण के केस आए हैं और मौतें हुई हैं.
कुल संक्रमण के मामलों मे से 66% मामले इन राज्यों से
आंध्र प्रदेश: 10,093
महाराष्ट्र: 9211
तमिलनाडु: 6426
कर्नाटक: 5503
उत्तर प्रदेश: 3383
कुल मौतों में से 75% मौतें इन राज्यों से
महाराष्ट्र: 298
कर्नाटक: 92
तमिलनाडु: 82
आंध्र प्रदेश: 65
पश्चिम बंगाल: 41