Commonwealth Games 1934 to 2022 Indian Medal Tally Performance History Total Number Of Medals
Highlights
-
भारत ने कॉमनवेल्थ खेलों में अभी तक जीते कुल 564 मेडल
-
2010 में रहा था 101 पदकों के साथ भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
-
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में रहा भारत का 5वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
Commonwealth Games 1934-2022: भारत ने सोमवार को संपन्न हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 22 स्वर्ण सहित 61 पदक जीतकर अपना पांचवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत निशानेबाजी के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल नहीं होने के बावजूद 61 पदक जीतने में सफल रहा जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा के बाद भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में नई दिल्ली में किया था। तब उसने 38 स्वर्ण पदक सहित कुल 101 पदक जीते थे और वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा था।
Commonwealth Games India Total Madel .: भारत ने मैनचेस्टर में 2002 में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में 30 स्वर्ण पदक सहित 69 पदक जीते थे जो हर चार साल में होने वाले इन खेलों में भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने पिछली बार गोल्ड कोस्ट खेलों में 66 पदक जीते थे जिसमें 26 स्वर्ण पदक शामिल हैं। मेलबर्न में 2006 में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत ने 22 स्वर्ण पदक जीते थे लेकिन तब उसके रजत पदकों की संख्या 17 थी।
Commonwealth Games India Total Madel : कॉमनवेल्थ खेलों में अब तक कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? (1934-2022)
अगर भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने सबसे पहली बार 1934 के खेलों में हिस्सा लिया था और तब से अब तक भारत ने कुल 564 पदक अपने नाम किए हैं। जिसमें 203 गोल्ड, 189 सिल्वर और 172 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
कितने पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने जीते मेडल?
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को पुरुष खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण सहित 35 पदक जबकि महिला खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण सहित 23 पदक दिलाए। भारत में मिश्रित स्पर्धाओं में तीन पदक हासिल किए जिसमें एक स्वर्ण भी शामिल है। भारत ने कुश्ती (Wrestling) में सर्वाधिक 12 पदक जीते जिसमें छह स्वर्ण पदक शामिल हैं। इसके अलावा उसने टेबल टेनिस में चार तथा वेटलिफ्टिंग, मुक्केबाजी और बैडमिंटन में तीन तीन स्वर्ण पदक हासिल किए।
CWG 2022 India: जब भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को देख दंग रह गई दुनिया, देखें वे खास पल जिसने देश को कर दिया भावुक
इस बीच मेजबान इंग्लैंड ने 57 स्वर्ण पदक सहित कुल 176 पदक जीते जो कि राष्ट्रमंडल खेलों में उसका नया रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने इससे पहले ग्लास्गो में 2014 में खेले गए खेलों में 174 पदक जीते थे। ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दबदबा बरकरार रखा और कुल 178 पदक जीते जिसमें 67 स्वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्य पदक शामिल हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------