जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Teez Celebration : तीज का त्योहार पूरे पंजाब में बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया जाता है। इसी कड़ी में टोनरेज 18 की तरफ से मकसूदां चौक स्थित विजय रिसोर्ट में तीज सेलीब्रेशन समारोह आयोजित किया गया। इस इवेंट की आयोजक डा. हरमीत कौर थीं और उन्होंने इस इवेंट के प्रतिभागियों की मस्ती के लिए विभिन्न गेम्स का भी प्रबंध किया हुआ था। जैसे कि गीत संगीत, डांस और फ्री शॉपिंग।
Teez Celebration : एसपन ग्रुप ने किया विषेश सहयोग ’वीकैंड रिपोर्ट और डीएनआर बने मीडिया पार्टनर
इस इवेंट के सह पार्टनर वीकैंड रिपोर्ट, एसपन ग्रुप थे। तीज क्वीन का खिताब रेखा वर्मा ने जीता, इसके इलावा टौर मुटियार दी चेष्ठा आनंद, दुशिंदर कौर को ढोल जगीरो दा व । अलग-अलग प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस इवेंट में हर प्रतिभागी ने जमकर मस्ती की और विभिन्न गेम्स में भाग लिया।
Teez Celebration : मंच संचालक एवं आयोजक डा. हरमीत कौर ने कहा कि तीज का त्योहार हमारी परंपराओं से जुड़ा है और हमने अपनी परंपराओं को बनाए रखते हुए ऐसे त्योहारों को खुशी से मनाना है। उन्होंने कहा कि आज के इवेंट में हर प्रतिभागी ने खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और ये मेहनत इस बात की सूचक है कि महिलाएं हर प्रतियोगिता को जीतना जानती हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------