-
न के बराबर चल रहे कोरोबार की स्थिति में लुधियाना के डाइंग मालिक पटना से जहाज में लेकर आए 10 कामगारों को, बाकी के लिए ट्रेन-टैक्सी की व्यवस्था
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कुछ राहतों और कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन के पांचवें फेज का बुधवार को सत्रहवां दिन है। पंजाब में आए दिन बढ़ रहे कोरोना महामारी के खौफ के बीच घाटे में चल रहा व्यापार भी चिंता का विषय बना हुआ है। गर्मी का भी इस पर खासा असर पड़ रहा है। बाजार में आने वाले लोगों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा सकती है। धार्मिक स्थलों पर भी लोगों की तादाद न के बराबर ही है। हालांकि अब राज्य में कम स्टाफ और कई तरह की शर्तों के साथ कॉलेज भी खुल गए हैं।
दूसरी ओर संक्रमण का खौफ भी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को जहां प्रदेश में 8 नई मौतों के साथ यह आंकड़ा 84 हो चला, वहीं 117 नए मरीज पाए गए हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 3435 हो चुकी है।
50 प्रतिशत टीचिंग और 33 प्रतिशत नॉन टीचिंग स्टाफ हाजिर
पंजाब में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब कई कॉलेज भी खुल गए हैं। जालंधर के केएमवी, एचएमवी, एपीजे, डीएवी कॉलेज हों या अमृतसर के खालसा कॉलेज, शहजादानंद कॉलेज, हिंदू कॉलेज, डीएवी कॉलेज, बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, त्रय-शताब्दी श्री गुरु गोबिद सिंह कॉलेज और श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज फॉर वूमेन सभी में इनमें 50 प्रतिशत टीचिंग और 33 प्रतिशत नॉन टीचिंग स्टाफ हाजिर हुआ। कॉलेजों में पैरों से चलने वाली हैंड सैनिटाइजर मशीन, मास्क और सामाजिक दूरी जैसे तमाम नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है।
पटियाला में बंद पड़ी प्राचीन काली माता मंदिर के पास स्थित दुकानें, जहां लोग प्रसाद और दूसरी चीजें खरीदते थे।
ऐसी है सूबे के धर्मस्थलों और उनके आसपास चल रहे कारोबार की हालत
पटियाला में प्राचीन श्री काली माता मंदिर के बाहर मंदिर प्रशासन के अधीन 15 दुकानें हैं। यहां पर लोग प्रसाद, फूल, धार्मिक सामग्री, धूप अगरबत्ती व अन्य सामान खरीदते हैं। लॉकडाउन से पहले मंदिर खुलने के समय यह दुकानें खुलती थी और वहां पर काफी भीड़ रहती थी। वहीं, आजकल 15 में से 12 दुकानें बंद हैं। खुली दुकानों पर कोई भी ग्राहक नहीं था। इतना ही नहीं, मंदिर के सामने पावरकॉम ऑफिस के बाहर बनी रेहड़ी मार्केट में भी बुधवार को आधी दुकानें बंद दिखाई दी। सड़कों पर भी भीड़ पहले के मुकाबले कम ही दिखाई दे रही है। यही हाल अमृतसर, बठिंडा, जालंधर और लुधियाना के मंदिरों का भी है। पूजा सामग्री, प्रसाद, खान-पान के स्टाल, टेंपो, रिक्शा व सवारी के अन्य साधन, होटल व अन्य संबंधित व्यापार अभी शुरू नहीं हो पाया है। प्रसाद कारोबारी हजारों रुपए खर्च कर ड्राई फ्रूट्स को कोल्ड स्टोर में रखने में लगे हुए हैं।
बॉबी जिंदल ने फैक्ट्री बंद होने के बाद 150 श्रमिक भेजे थे खर्चा देकर, अब 100 को बुलाया
लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित श्री बाला जी प्रोसेसर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बॉबी जिंदल ने दस श्रमिकों को पटना से साहनेवाल हवाई जहाज में बुलाया है। इसके अलावा 90 श्रमिकों को ट्रेन में टू टायर व थ्री टायर एसी कोच व विशेष टैक्सियां भेजकर भी बुलवाया। उनकी सारी लेबर 30 जून तक वापस पहुंच जाएगी। 23 मार्च से शुरू हुए कर्फ्यू के बीच फैक्ट्री बंद हो गई। इसके बाद 1 से 10 मई के बीच विशेष ट्रेन चलने पर 150 श्रमिकों खर्च देकर उनके गांव भेजा था। अब लेबर को बुलाने के लिए बॉबी जिंदल ने चार से पांच लाख रुपए खर्च कर दिए। साथ ही भरोसा दिलाया है कि यदि फिर से लॉकडाउन हुआ तो भी उन्हें लोहड़ी तक वेतन दिया जाएगा। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई उद्यमी प्लेन में किसी दूसरे राज्य से श्रमिकों को पंजाब लाया है। वहीं, बॉबी जिंदल का कहना है कि उनके पास 15 साल से ज्यादा समय से काम कर रही स्किल्ड लेबर है। अब नई लेबर को ट्रेंड करना संभव नहीं है।
जालंधर के व्हाट्सऐप्प ग्रुप में की गई सिविल सर्जन की टिप्पणी वायरल होने से एनआरआई नाराज
जालंधर में कोरोना की जांच को लेकर सैंपलों की रिपोर्ट देरी से आने से एनआरआई तबका नाराज है। रिपोर्ट को लेकर सिविल सर्जन ग्रुप में एसएमओज और सिविल सर्जन में हुई चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला विवादित हो गया है। दरअसल, विदेशों से आने वाले लोगों को लौटने पर पहले होटलों में क्वारैंटाइन किया जाता है और उसके बाद उनके सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद अगला फैसला करने की नीति है। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे घर में क्वारैटाइन किया जाता है और पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल में शिफ्ट किया जाता है। अब मामले को लेकर एसएमओज ने व्हाट्सऐप्प ग्रुप में मैसेज डाले। जवाब में सिविल सर्जन ने एनआरआई भुक्खे मैसेज डाला। किसी एसएमओ ने चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और सिविल सर्जन विवादों में घिर गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------