धार्मिक डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Chaitra Navratri 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। साल में चार नवरात्रि मनाई जाती है दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस दिन गुड़ी पड़वा और चेती चांद का त्योहार मनाया जाता है। नवरात्रि में देवी के भक्त घटस्थापना करते हैं, नौ दिनों तक व्रत रखकर शक्ति साधना की जाती है। आइए जानते हैं साल 2023 में चैत्र नवरात्रि कब से आरंभ होगी और घटस्थापना का मुहूर्त-
यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि पर पढ़ें भगवान भोलेनाथ के ये मंत्र, मिलेगा मनचाहा वरदान
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त-
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च की सुबह 06:29 बजे से सुबह 07:39 बजे तक रहेगा।
अवधि – 01 घण्टा 10 मिनट्स।
घटस्थापना का अमृत काल सुबह 11:07 बजे से 12:35 बजे तक रहेगा।
Chaitra Navratri 2023 : ऐसे करें कलश की स्थापना-
घटस्थापना के लिए मिट्टी में सात प्रकार के अनाज बोए जाते हैं। उसके ऊपर कलश की स्थापना करें। कलश में जल भरें। इसमें गंगाजल भी मिलाएं। कलश पर कलावा बांधें। कलश के मुख पर आम या अशोक के पत्ते रख दें। फिर जटा नारियल को कलावा को बांध दें। लाल कपड़े में नारियल को लपेट कर कलश के ऊपर रखें।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------