Let’s treat our animals with love, bring an end to cowardly acts, says Kohli
केरल के मलापुरम में बुधवार (27 मई) को कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखे से भरा अनानास खाने को दिया जिसके कुछ दिन बाद ही हथिनी की मौत हो गई। इस मामलें में अब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस अमानवीय घटना की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है।
बेजुबान जानवर की दर्दनाक मौत पर खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने दुख प्रकट किया हैं और इस मामलें में आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस अमानवीय घटना पर शोक जताया है।
कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “केरल में जो हुआ उसके बारे में सुनकर दुख हुआ। हमारे जानवरों के साथ प्यार से पेश आओ और इन कायराना हरकतों को बंद करो।” कोहली ने ट्वीट के साथ हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की कार्टून फोटो शेयर की।
कोहली के अलावा ओलंपियन पिस्टल शूटर हिना सिद्धू और भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी इस हथिनी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। केरल वन विभाग ने 15 वर्षीय गर्भवती हथिनी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
मासूम और बेजुबान हथिनी की मौत पर भारत के फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने भी ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ऐसा अमानवीय कृत्य करने वालें लोगों को आड़े हाथों लिया। सुनील ने ट्वीट कर पूछा कि केरल के मलापुरम में एक गर्भवती हाथी के साथ इस तरह करने के बाद इंसान खुद को विकसित प्रजाति कैसे कह सकता है।
सुनील ने ट्वीट किया, “वह गर्भवती हथिनी थी। मुझे उम्मीद है जिन्होंने भी ये किया है उन राक्षसों उसकी कीमत चुकानी होगी। हम बार-बार प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मुझे बताएं कि हम कैसे खुद विकसित प्रजाति कह सकते हैं।
Appalled to hear about what happened in Kerala. Let's treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------