नॉलेज डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Blade Design Story : हेयर कटिंग से लेकर शेविंग करने तक में ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है। क्या अपने कभी सोचा है कि आखिर ब्लेड को एक खास डिजाइन में ही क्यों बनाया जाता है। ब्लेड बनाने की इतनी कंपनियां हैं लेकिन किसी ने इसके डिजाइन में बदलाव क्यों नहीं है। जिलेट कंपनी के संस्थापक किंग कैंप जिलेट ने 1901 में अपने सहयोगी विलियम निकर्सन के साथ मिलकर ब्लेड डिजाइन किया। उस वक्त ब्लेड का वैसा ही डिजाइन था जैसा कि आज हम देखते हैं। किंग कैंप जिलेट ने डिजाइन बनाने के बाद उसे पेटेंट करा लिया और साल 1904 में उसका उत्पादन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : Red Light Traffic Rules : रेड लाइट पर भूलकर भी नहीं करना ये गलतियां, जानिए नए नियम
Blade Design Story : क्यों है खास डिजाइन
1901 में जिलेट ही इकलौती कंपनी थी जिसने रेजर और ब्लेड बनाने की शुरुआत की। उस वक्त रेजर में ब्लेड बोल्ट के जरिए फिट करना पड़ता था। इसलिए ब्लेड के बीच में खास तरह की डिजाइन बनाई गई। सबसे पहले जिलेट ने ब्लू जिलेट नाम से ब्लेड का उत्पादन किया। 1904 में पहली बार 165 ब्लेड बनाए गए। बाद में ब्लेड बनाने की दूसरी कंपनियां भी आईं लेकिन उन्होंने ब्लेड की पुरानी डिजाइन को ही कॉपी किया, क्योंकि कंपनियों के सामने दिक्कत ये थी कि उस वक्त रेजर जिलेट कंपनी के ही आते थे इसलिए रेजर में ब्लेड फिट करने के लिए शेव उसी डिजाइन में रखना पड़ाता था।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------