नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Bird flu : अगर आप चिकन खाने के शाैकीन हैं तो आप सावधान हो जाइए। दरअसल बर्ड फ्लू को लेकर आपको सावधान होना पड़ेगा। लखनऊ में बर्ड फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी ने यूपी के लोगों को चिंता में डाल दिया है। इस रोग से लोगों को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसी हल्की या गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे समय में हमें अपने खाने-पीने, साफ-सफाई और हेल्थ से जुड़ी आदतों को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए।
Bird flu : H5 Avian Influenza वायरस आमतौर पर संक्रमित पक्षियों जैसे मुर्गी, बत्तख, कबूतर के संपर्क में आने से फैलता है। पक्षियों के मल, पंख या लार के ज़रिये, संक्रमित जानवर के मांस को अच्छी तरह से नहीं पकाने से ये वायरस इंसानों में पहुंच जाता है और उन्हें भी संक्रमित कर देता है। इस वायरस से एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रमण बेहद कम होता है। यह वायरस अत्यधिक संक्रामक और घातक होता है। कई बार संक्रमण को रोकने के लिए पूरे पोल्ट्री फार्म की मूर्गिया मार दी जाती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------