नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): ‘Baba Ka Dhaba’ चलाने वाले बुजुर्ग कांता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि YouTuber गौरव वासन ने अपना खाता नंबर देकर उनके नाम पर आया (मदद के लिए) डकार लिया। 80 वर्षीय प्रसाद ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है। मालवीय नगर पुलिस थाने में शनिवार को दी गई शिकायत के अनुसार, वासन ने प्रसाद का वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया। वासन ने सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की थी।
आरोप है कि वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक डिटेल्स और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी रकम जुटा ली।”
प्रसाद ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, मुझे वासन से सिर्फ दो लाख रुपए का एक चेक मिला था। अब मेरे पास उतने ग्राहक नहीं आते हैं। ज्यादातर सेल्फी लेने के लिए आते हैं। पहले एक दिन में 10 हजार रुपए की कमाई हो जाती थी, पर अब यह गिर कर तीन हजार से पांच हजार के बीच सिमट गई है।
डीसीपी (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, “हमें शिकायत मिली है और जांच चल रही है। फिलहाल कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई है।” वहीं, वासन ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि सारा पैसा प्रसाद के खाते में ट्रांसफर कर दिया था।
बकौल वासन, “मैंने जब वीडियो बनाया था, तब पता भी नहीं था कि यह इतना अधिक वायरल हो जाएगा। मैं नहीं चाहता था कि लोग बाबा को परेशान करें, इसलिए मैंने अपने बैंक डिटेल्स दिए।” वासन ने ट्रांसजैक्शंस की तीन रसीदें दिखाईं, जो कि 27 अक्टूबर की थीं। दो चेक क्रमशः एक लाख रुपए और दो लाख तेंतीस हजार रुपए के थे, जबकि एक में 45 हजार रुपए के बैंक पेंमेंट का जिक्र था। यूट्यूबर के मुताबिक, ये रकम तीन दिन के भीतर आई थी।
वासन ने इसके अलावा फेसबुक पर भी बैंक स्टेटमेंट पोस्ट किया, जिसमें कुल आई रकम ब्यौरा था। यह अमाउंट 3.5 लाख रुपए था, जो तीन दिन में आया था। प्रसाद से जब दो अन्य ट्रांजैक्शंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह फोन नहीं रखते हैं, इसलिए अपना खाता नहीं चेक कर सके हैं।
इसी बीच, कुछ यूट्यूबर्स ने आरोप लगाया कि वासन को 20 से 25 लाख रुपए मिले। हालांकि, वासन ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। उनका कहना है, “ऐसे यूट्यूबर्स के खिलाफ मैंने कानूनी ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है।”
बता दें कि वासन वही इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं, जिन्होंने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ का एक वीडियो बनाया था, जो देखते ही देखते खूब वायरल हुआ था। प्रसाद उस क्लिप के वायरल होने के बाद खासा लोकप्रिय हो गए थे।
दिल्ली ही नहीं, बल्कि आसपास के सूबों से लोग, यूट्यूबर और मीडिया उनके ढाबे को देखने, स्वाद चखने और उनकी कहानी जानने के लिए पहुंचे थे। दरअसल, वायरल क्लिप में प्रसाद ने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा जाहिर की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------