लेह (वीकैंड रिपोर्ट): लद्दाख में तीन लोकेशन पर चीन के साथ तनातनी के बीच आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने लेह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की और वहां के हालात का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया है कि आर्मी चीफ ने लेह स्थित 14 सैन्यदलों के मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उत्तरी कमांड के मुख्य अधिकारियों के साथ चर्चा की और जाना कि ताजा हालात कैसे हैं।
जाहिर है भारत और चीन के बीच सीमा पर एक बार फिर तनाव उभर गया है। सेना प्रमुख के दौरे से पहले दोनों देशों के बीच सैन्य अधिकारियों के स्तर पर बातचीत शुरू हुई थी। लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत और चीन के फील्ड कमांडरों के बीच उत्तरी लद्दाख में गालवान नाला क्षेत्र में जारी गतिरोध को हल करने के लिए बातचीत चल रही है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीन भले ही क्षेत्र में भारतीय निर्माण गतिविधियों पर आपत्ति जता रहा हो, लेकिन हाल ही में उनके हेलिकॉप्टर भारतीय गश्त बिंदु पर आए थे।
amidst tension from China Army Chief daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news MM Narwane news from india news from punjab punjab news reached Leh weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport