नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- UGC NET exam : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 21 से 27 जनवरी को होगी। इसलिए नए एडमिट कार्ड भी जल्दी ही अधिकृत वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा तय तारीख पर ही होगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट – NET) का आयोजन मास्टर डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए किया जाता है। इसके जरिए अभ्यर्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब और पीएचडी में एडमिशन की पात्रता मिलती है। फिलहाल यूजीसी नेट परीक्षा कुल 85 सब्जेक्ट्स के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है।