Loot at Petrol Pump In Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब के जालंधर जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर लगभग 35 हजार रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज बुधवार देर शाम सामने आया।
फुटेज में बाइक पर सवार लुटेरे वारदात को अंजाम देकर मौके से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। जालंधर देहात के थाना आदमपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Loot at Petrol Pump : पेट्रोल पंप मालिक ने बताई घटना की जानकारी
जम्मू नेशनल हाईवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के मालिक पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत थाना आदमपुर पुलिस को दी। शिकायत में उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और लूटपाट की। आरोपियों ने पंप से करीब 35 हजार रुपये की नकदी लूट ली।
उन्होंने कहा कि सभी आरोपी चेहरे ढककर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद भागने से पहले करीब चार राउंड फायरिंग की। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए साक्ष्य जुटा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------